बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने कमाल के फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
Pic credit:norafatehiनोरा एक बार फिर अपने इसी ड्रेंसिंग सेंस की वजह से वायरल हो रही हैं.
Pic credit:norafatehiदरअसल, इस बार नोरा ने सोशल मीडिया पर अपनी हिजाब पहनी हुई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Pic credit:norafatehiनोरा ने ये तस्वीरें अबु धाबी की खूबसूरत मस्जिद के सामने खिंचवाई हैं.
Pic credit:norafatehiनोरा को हिजाब में देख फैंस ने कहा कि-पहली बार पर्दे में देखा.
नोरा फतेही अपने बोल्ड लुक और रिवीलिंग ड्रेस के लिए जानी जाती हैं.
Pic credit:norafatehiनोरा वेस्टर्न कपड़ों को बेहद ग्लैमरस तरीके से कैरी करती हैं.
Pic credit:norafatehiकनाडाई डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही के भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग है.
Pic credit:norafatehiवह जितनी उम्दा डांसर हैं, उनका लुक भी उतना ही खूबसूरत है.