नोरा फतेही के जबरदस्त साड़ी लुक्स

19th August 2020

By: Pallavi

Pic Credit: Nora Fatehi Instagram

नोरा फतेही बॉलीवुड की डीवा हैं, जो अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं.

नोरा के वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक्स अलग ही होते हैं.

नोरा फतेही साड़ी पहनकर रियलिटी शोज में नजर आई हैं.

हाल ही में नोरा सिर पर पल्ला लिये नजर आई थीं. उनका लुक वायरल हुआ था.

नोरा के साड़ी लुक्स के कई फैंस हैं, जो उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

नोरा फतेही को अपने लुक्स के अलावा डांस के लिए भी जाना जाता है.

नोरा बॉलीवुड में फिल्में करने के साथ डांस रियलिटी शो भी जज करती हैं.

नोरा फतेही अपने डांस का जलवा फिल्मफेयर में भी दिखा चुकी हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए क्लिक करें