नोरा फतेही बॉलीवुड की डीवा हैं, जो अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं.
नोरा के वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक्स अलग ही होते हैं.
नोरा फतेही साड़ी पहनकर रियलिटी शोज में नजर आई हैं.
हाल ही में नोरा सिर पर पल्ला लिये नजर आई थीं. उनका लुक वायरल हुआ था.
नोरा के साड़ी लुक्स के कई फैंस हैं, जो उनकी तारीफ करते नहीं थकते.
नोरा फतेही को अपने लुक्स के अलावा डांस के लिए भी जाना जाता है.
नोरा बॉलीवुड में फिल्में करने के साथ डांस रियलिटी शो भी जज करती हैं.
नोरा फतेही अपने डांस का जलवा फिल्मफेयर में भी दिखा चुकी हैं.