नोरा फतेही अपने डांस और तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती हैं.
Pic credit: norafatehi instagramदिलबर गर्ल नोरा फतेही ने अपने दुबई वेकेशन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
दिलबर गर्ल नोरा ने अपनी दुबई वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Pic credit: norafatehi instagramलेटेस्ट वीडियो और तस्वीरों में नोरा व्हाइट शेरों के साथ बैठी नजर आ रही हैं.
इन फोटो में ब्लू आउटफिट पहने नोरा फतेही दो बब्बर शेरों के साथ बैठी हुई हैं. नोरा के साथ शेर भी कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा- अब से शेर वाली एनर्जी देखने को मिलेगी...वैसे ये बहुत खूबसूरत थे.
नोरा का यह अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
इससे पहले नोरा फतेही ने ब्लैक बिकिनी में फोटो शेयर की थीं. इस फोटो में में नोरा पूल के पास बैठकर फोन पर कुछ कर रही हैं.
बता दें कि नोरा अपने डांसिग स्किल्स के लिए बेहद मशहूर हैं.
Video credit: norafatehi instagramवह लगातार किसी ना किसी डांसिग रियालिटी शोज में नजर आती रहती हैं.
Pic credit: norafatehi instagramइसके अलावा नोरा कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
Pic credit: norafatehi instagramवह स्ट्रीट डांसर और भुज जैसी हिट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.
Pic credit: norafatehi instagram