स्टंट करते हुए जमीन पर ग‍िरीं नोरा फतेही, देखकर उड़े एक्टर के होश, बचाने भागी यूनिट

20 FEB 2024

Credit: instagram

नोरा फतेही की क्रैक फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें को काफी स्टंट्स करती दिखेंगी. 

नोरा को लगी चोट

नोरा ने फिल्म के लिए ज्यादातर स्टंट्स खुद ही किए हैं. इस दौरान वो गिरी और उन्हें काफी चोट भी आई.

नोरा ने एक वीडियो शेयर कर इसकी झलक दिखाई. जहां वो पैरों में रोलर स्केट्स पहने स्टंट करती दिखाई दीं. 

विद्युत जामवाल ने उन्हें एक रस्सी के सहारे बांधा हुआ है. आगे-आगे एक्टर हैं, पीछे पीछे स्केट कर के आती नोरा. 

लेकिन विद्युत एकदम से आगे बढ़ जाते हैं, जिस वजह से रस्सी खिंच जाती है, और नोरा बैलेंस खो देती हैं और जमीन पर गिर जाती हैं. 

नोरा काफी बुरी तरह बैक की साइड गिरीं, ये देख विद्युत के भी होश उड़ जाते हैं. वहीं पूरी यूनिट उनकी बचाव में आती है.

नोरा को चोट लगते देख फैंस भी काफी परेशान हैं. कमेंट कर लोग एक्ट्रेस को 'सुपरवुमन और प्राउड गर्ल' बता रहे हैं.

लुक की बात करें तो, नोरा इस दौरान डेनिम शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में नजर आईं. हाई पोनीटेल और कानों हूप्स पहने एक्ट्रेस काफी सिजलिंग लगीं.

बता दें, क्रैक फिल्म में नोरा, विद्युत के साथ अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन, जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में हैं.