16 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
डीप नेक ड्रेस में नोरा का जलवा, वॉक देख छूटी यूजर्स की हंसी, बोले- ये ऐसे क्यों चलती है?
नोरा की वॉक पर हंसे फैन्स
अपने डांस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली नोरा फतेही अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
अपीलिंग बॉडी और रिवीलिंग ड्रेसेस पहनकर जब भी यह स्पॉट होती हैं, फैन्स के बीच इनको लेकर काफी बातें होती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
इस बार नोरा, सिल्वर डीप नेक शिमरी ड्रेस में नजर आईं.
सोर्स- योगेन शाह
ड्रेस की डिटेलिंग पर बात करें तो यह घुटने तक थी. प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पूरी ड्रेस पर शिमरी टैसल्स लटके थे.
सोर्स- योगेन शाह
इस ड्रेस के साथ नोरा ने मैचिंग पर्स कैरी किया हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
बालों को कर्ल करके वन साइड ओपन करके रखा था. न्यूड मेकअप किया था.
सोर्स- योगेन शाह
डायमंड बीड्स हाई हील्स पहनी थीं जो ड्रेस के मैचिंग की थीं. पिंक लिपस्टिक नोरा के इस लुक में चार चांद लगा रही थी.
सोर्स- योगेन शाह
नोरा ने यह पूरा लुक बिना जूलरी के कैरी किया हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
ड्रेस में पीछे की ओर स्लिट भी थी जो काफी जबरदस्त दिख रही थी.
सोर्स- योगेन शाह
पर फैन्स की नजर इनकी वॉक करने के स्टाइल पर पड़ी, जिसके बाद लोग नोरा को ट्रोल करने लगे.
सोर्स- योगेन शाह
कुछ यूजर्स का कहना रहा कि आखिर नोरा इस तरह क्यों चलती हैं?
सोर्स- योगेन शाह
कुछ का कहना था कि जबरदस्ती ठुमक के चलना इनकी आदत बन चुकी है.
सोर्स- योगेन शाह
पर नोरा को इन सभी ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह लाइफ में केवल खुश रहना पसंद करती हैं.
सोर्स- योगेन शाह