10 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

जंगल में रोमांटिक हुईं नोरा! हाई हील्स में अक्षय संग लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

अक्षय- नोरा का डांस

अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन्स में कुछ ज्यादा ही बिजी चल रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

फिल्म के पहले गाने 'मैं खिलाड़ी' ने फैन्स के बीच खूब धूम मचाई थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अक्षय ने भी फैन्स से इस गाने पर रील बनाने की अपील की थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

और अब इनका दूसरा सॉन्ग 'कुड़िये नी तेरी' रिलीज हुआ है. इसपर भी अक्षय फैन्स और सेलेब्स से रील बनाने के लिए कह रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

लेकिन उससे पहले अक्षय खुद इसपर अलग-अलग रील्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में अक्षय को नोरा फतेही संग देखा गया. दोनों जंगल में रोमांटिक होते दिखे.

सोर्स- इंस्टाग्राम

नियॉन ग्रीन ड्रेस में नोरा का कातिलाना अंदाज बहुत अच्छा लग रहा था. और चौंकाने वाली बात थी एक्ट्रेस की हील्स.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हील्स पहनकर नोरा ने अक्षय संग 'कुड़िये नी तेरी' पर डांस किया, वह भी कच्ची सड़क पर. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वैसे हील्स में डांस नोरा ही कर सकती हैं, क्योंकि अक्षय का तो लुक काफी कैजुअल और कम्फर्टेबल दिखा. 

सोर्स- इंस्टाग्राम