'करियर खत्म', नोरा फतेही के बारे में फैलाया गया झूठ, नहीं बनने दिया हीरोइन, छलका दर्द

9 MAR 2025

Credit: Instagram

नोरा फतेही अपने डांस से हर किसी का दिल चुकी हैं, लेकिन उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर अब तक पहचान नहीं मिली है. नोरा ने बताया कि उन्हें सबसे बुरा लगता है जब उन्हें कम्पेयर कर नीचा दिखाया जाता है. 

फिल्मों में जज हुईं नोरा

BBC से बातचीत में नोरा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें घमंडी समझते हैं, लेकिन असल में वो बहुत सिंपल हैं. 

वहीं उन्होंने कहा कि जब वो सिर्फ डांस नंबर करने के बजाय फिल्मों में एक्टिंग की बात करती हैं तो लोग उन्हें जज करते हैं.

नोरा कहती हैं कि सभी को गाने करने की परमिशन होनी चाहिए, और सभी को एक्ट करना चाहिए. ये सबके लिए ठीक होगा. 

जब ​​मैं ये गाने देखती हूं, तो मुझे अच्छा लगता है कि लड़कियां खुलकर सामने आ रही हैं, आत्मविश्वास से भरी हुई हैं, सेक्सी हैं और परफॉर्म करने की कोशिश कर रही हैं. 

लेकिन मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है कि हर कोई मेरे नाम का इस्तेमाल मार्केटिंग टूल के तौर पर करने लगे. जब किसी गाने को बेचना होता है, तो वो सोचते हैं, 'चलो इसकी तुलना नोरा से करते हैं.'

सभी पीआर एजेंसी ऐसा कर रही हैं. कोई नया गाना आ रहा है? तो वो कम्पेयर करके कहेंगे, 'नोरा का करियर खत्म हो गया है,' या 'वो नाश्ते में 100 नोरा खा सकती है.' 

मुझे पता है कि इसके पीछे कौन है, और मुझे पता है कि ऐसा करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होगी. मुझे बहुत सारे पीआर पैकेज मिलते हैं जो मुझे ऐसा करने के लिए मनाते हैं, लेकिन मैं मना कर देती हूं. 

मुझे पता है कि इसके पीछे कौन है, और मुझे पता है कि ऐसा करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होगी. मुझे बहुत सारे पीआर पैकेज मिलते हैं जो मुझे ऐसा करने के लिए मनाते हैं, लेकिन मैं मना कर देती हूं. 

नोरा बोलीं- मैं अपनी तुलना किसी से नहीं करूंगी या किसी और को नीचा नहीं दिखाऊंगी. अगर कोई गाना चलने वाला है, तो ये मेरे टैलेंस की वजह से होना चाहिए. इसलिए नहीं कि किसी की जगह ले ली गई.