15 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा फतेही, संवारती दिखीं बाल, एटीट्यूड पर फिदा हुए फैन्स

नोरा ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

एक्ट्रेस नोरा फतेही के अपने जलवे हैं. जब-जब यह कोई पोस्ट शेयर करती हैं, वायरल हो जाती है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

नोरा का ड्रेसिंग सेंस भी बहुत अच्छा है. फैन्स इनपर फिदा रहते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

टोन्ड बॉडी, चमकती स्किन और लंबे बाल, नोरा की हर अदा पर फैन्स मर मिटते नजर आते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार नोरा ने शिमरी ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर सभी को घायल कर दिया.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस ड्रेस के साथ नोरा ने बालों में कर्ल्स करके खुला रखा था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

होटल की लॉबी में एक्ट्रेस अपने इन्हीं बालों को संवारती नजर आईं. 

सोर्स- योगेन शाह

इनकी इसी अदा पर फैन्स दिल हार बैठे. नो जूलरी लुक नोरा को और भी खूबसूरत बना रहा था. 

सोर्स- योगेन शाह

इस ब्लैक ड्रेस में पीछे की ओर स्लिट थी. ब्लैक हील्स से नोरा ने लुक को कम्प्लीट किया था. 

सोर्स- योगेन शाह

फैन्स तो इनके एटीट्यूड पर भी फिदा हो रहे थे. वैसे नोरा लग सुंदर रही हैं. 

सोर्स- योगेन शाह