दिलबर गर्ल नोरा फतेही के सिजलिंग अंदाज के साथ उनके किलर डांस मूव्स की भी दुनिया कायल है.
Pic credit: norafatehi instagramनेरा फतेही को चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर भी एक्ट्रेस की लंबी-चौड़ी फॉलोवर्स की लिस्ट है.
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Pic credit: norafatehi instagramवह बिकीनी से लेकर साड़ी तक, हर तरह के आउटफिट में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
नोरा फतेही ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत प्रभास की फिल्म बाहुबली के आइटम नंबर से की थी.
साकी साकी और दिलबर से नोरा को एक अलग पहचान मिली है.
बता दें कि नोरा अपने डांसिग स्किल्स के लिए बेहद मशहूर हैं.
वह लगातार किसी ना किसी डांसिग रियालिटी शोज में नजर आती रहती हैं.
इसके अलावा नोरा कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
Video credit: norafatehi instagramवह स्ट्रीट डांसर और भुज जैसी हिट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.
Pic credit: norafatehi instagram