32 की उम्र में काजोल की को-स्टार ने क्यों लगाई फांसी? मां ने बताई मौत की वजह, बोलीं- मेरी बेटी बहुत...

11 June 2024

Credit: Social Media

'द ट्रायल' वेब सीरीज में काजोल संग काम करने वाली एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने 6 जून को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 

काजोल की को स्टार ने क्यों दी जान?

नूर मालाबिका दास सिर्फ 32 साल की थीं. इतनी कम्र उम्र में एक्ट्रेस के यूं दुनिया छोड़ देने से हर किसी को गहरा सदमा लगा है. फैंस भी काफी दुखी हैं.

नूर की मौत से उनका परिवार टूट गया है. अब एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी के सुसाइड करने का कारण दुनिया को बताया है.

नूर की मां ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी डिप्रेशन से जूझ रही थी. उन्होंने ये भी कहा कि नूर अपनी अचीवमेंट से खुश नहीं थीं. 

 TOI संग बातचीत में नूर की मां ने बताया- एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर वो बड़ी उम्मीदें लेकर मुंबई गई थी. अपने सपनों को सच करने के लिए वो कड़ी मेहनत करती थी. 

हम इस बात को समझते हैं कि नूर मालाबिका अपनी अचीवमेंट से खुश नहीं थीं और इसी चीज ने उन्हें इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया. 

बता दें कि नूर मालाबिका दास असम की रहने वाली थीं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था. इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी शामिल हैं.

नूर मालाबिका ने काजोल के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में भी सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था. हालांकि, उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिल पाई.  

हैरानी की बात ये है कि मौत से 1 दिन पहले तक वो सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. उन्होंने हंसते-गाते हुए अपना वीडियो शेयर किया था. लेकिन अफसोस नूर मालाबिका दास अब हमारे बीच नहीं रहीं.