वो PAK सिंगर, ज‍िसने इंदिरा गांधी को किया इनकार, राजीव गांधी के कहने पर गाया था गाना

28 Feb 2025

Credit: Social Media

एक पुराने इंटरव्यू में पाकिस्तानी एक्ट्रेस नूर जहां की तीन बेटियां पॉडकास्ट में नजर आई थीं. जहां तीनों ही मां को याद कर इमोशनल हो गईं. 

इमोशनल हुईं नूर जहां की बेटियां

इस दौरान नूर जहां की एक बेटी ने मां से जुड़ा एक किस्सा याद कर बताया कि जब मां भारत गई थीं तो दिलीप कुमार साहब ने कहा था कि आप 35 साल बाद आईं हैं. हमने 35 साल आपका इंतजार किया है. 

"उन्हें बहुत इज्जत दी. लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि कुछ लोग दुनिया में ऐसे आते हैं जो दुनिया को बदल देते हैं. जिनके आने से दुनिया वो नहीं रहती जो पहले थी. मां वही इंसान थीं."

बेटी ने कहा, "मां इंदिरा गांधी के यहां गईं, हिना उनके साथ थीं तो इंदिरा गांधी ने उनसे कहा कि आप मुझे एक गाना सुना दें. तो उन्होंने गाने से मना कर दिया."

"उन्होंने कहा कि मैं आपकी मेहमान हूं और उन्होंने गाना नहीं सुनाया. पर जब राजीव गांधी पाकिस्तान आए बेनजीर भुट्टो के जमाने में तो अम्मी को डिनर पर बुलाया गया."

"राजीव गांधी ने उनसे कहा कि आप मैडम हमें एक गाना सुना दीजिए. तो अम्मी स्टेज पर गईं और उन्होंने इंदिरा गांधी वाला किस्सा बताया और कहा कि मैंने उस समय मना कर दिया था, लेकिन आज आप हमारे मेहमान हैं."

"आज मैं आपको गाना सुनाऊंगी. वहां बगैर म्यूजीशियन्स के उन्होंने दो गाने गाए उनके लिए. वो जानती थीं कि मुझे किस वक्त पर क्या करना है. क्या इज्जत देनी है. उन्हें सेंस था."

"वो जानती थीं कि इस वक्त ये हमारे मेहमान हैं और हमें इन्हें एंटरटेन करना है. उन्होंने गाने की कोई तैयारी भी नहीं की थी, लेकिन वो वहां स्टेज पर गईं और गाना गाया."

नूरजहां पाकिस्तान और इंडियन सिनेमा की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस थीं. चार दशक तक ये सिनेमा का हिस्सा रहीं. नूर जहां का निधन साल 2000 में हुआ था. 

इनकी 4 बेटियां (हिना, नाजिया, मीना हसन और Zile हूमा) हैं. Zile का साल 2014 में निधन हो चुका है. ये पेशे से सिंगर थीं.