अंबानी की पार्टी में मेहमानों ने क्या खाया? सुनकर आ जाएगा मुंह में पानी, देखें मेन्यू

3 MAR 2024

Credit: Instagram

तीन दिन तक चले अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन की हर ओर चर्चा रही. इस सेलिब्रेशन में फिल्म से लेकर बिजनेस-स्पोर्ट्स के दिग्गज शामिल हुए.

खाने का एक्सक्लुसिव मेन्यू

सभी मेहमानों को स्पेशल डिशेज परोसी गई. शेफ भार्गव ने इस पूरे मेन्यू को रिवील किया. 

उन्होंने बताया कि सारा मेन्यू गेस्ट को ध्यान में रखते हुआ बनाया गया है. किसी को कोई एलर्जी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है. 

ट्रेडिशनल गुजराती डिशेज से हटकर इस बार विदेशी और इंग्लिश खाने पर जोर दिया गया है.

सभी खाना वेज है. इसमें डिमसम रूट वेजिटेबल, स्पाइसी मशरूम ग्योजा, खाने वाले गोल्ड से बना डम्प्लिंग, क्रिस्पी तोफू बाओ शामिल है. 

इसके अलावा स्नैक्स में थाई लोटस चिप्स, अवाकाडो पिज्जा, ओपिन नोरी टाको, सुशी राइस, कॉर्न टार्टर, तानुकी दिया गया है. 

सभी खाना ज्यादातर चाइनीज और थाई प्रांत का है, जिसमें अवाकाडो रोल भी शामिल है. मीठे में ट्रफल रखा गया. 

इस सेलिब्रेशन में बिल गेट्स, फेसबुक मालिक मार्क जुकरबर्ग भी इनवाइटेड हैं, जाहिर है सभी की पसंद को देखते हुए मेन्यू तय किया गया है. 

वहीं आज (रविवार) जश्न की आखिरी रात परफॉर्म करने के लिए विदेशी सिंगर एकॉन भी भारत आ चुके हैं.