Source: Instagram 22 Feb 2023

न सिंदूर-न मंगलसूत्र, नई दुल्हन कियारा को सफेद कपड़ों में देख भड़के लोग, बोले- शादी को मजाक क्यों बना रही?

ट्रोल हो रहीं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा  7 फरवरी को जैसलमेर में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो गए हैं. 

न्यूली मैरिड कपल इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहा है. 

कियारा और सिद्धार्थ को अब हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. न्यूलीवेड कपल को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 


लेकिन कई यूजर्स को नई नवेली दुल्हन कियारा का लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. 

कियारा शादी के बाद एक बार फिर से ऑल व्हाइट लुक में दिखीं. कियारा ने ना मंगलसूत्र पहना है और ना ही सिंदूर लगाया है. 

नई नवेली दुल्हन का ऐसा लुक कई लोगों को निराश कर रहा है. लोग कियारा को खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

एक यूजर ने लिखा- इन लोगों से बस फैशन करा लो. सिंदूर और मंगलसूत्र तो पागल लोग पहनते हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

एक और यूजर ने लिखा- इसने को चूड़ा भी  नहीं पहना है. बस हो गया सिंदूर-मंगलसूत्र का दो दिन का दिखावा. 

Video Credit: Instant Bollywood

एक अन्य यूजर ने लिखा- शादी का मजाक बना रखा है. ये नकली इंडियन्स हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood