फोटोज- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये हफ्ता काफी हलचल भरा रहा. आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत से इंडस्ट्री सदमे में है. धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिपलॉक पर चर्चा जारी है.
बुधवार सुबह बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने एन डी स्टूडियो में पैसों की तंगी के कारण खुदकुशी कर ली है. उन्होंने देवदास, लगान, और हम दिल दे चुके सनम जैसी मशहूर फिल्मों का सेट डिजाइन किया था.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में 87 साल के धर्मेंद्र ने किसिंग सीन देकर पूरी लाइमलाइट लूट ली. 16 साल बाद उन्हें स्क्रीन पर शबाना आजमी संग लिपलॉक करते देखा गया.
OMG 2 के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अपने बेटे को न्याय दिलाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. कोर्ट में उनकी लड़ाई यामी गौतम के साथ होती है. वहीं अक्षय कुमार भगवान शिव बनकर उनका हर कदम पर साथ दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान पत्नी नताशा माधवानी संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि फरदीन और नताशा के बीच दूरियां इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि उन्होंने अपनी 18 साल की शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है.
एक इंटरव्यू में फलक नाज ने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ संग अपने लव-हेट रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की. फलक ने कहा- दीपिका मेरी दुआओं में हैं, लेकिन मेरी जिंदगी में नहीं हैं.
वहीं बिग बॉस में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान को टिकट-टू-फिनाले मिल गया है, जिसे पूजा भट्ट काफी खफा नजर आईं.
इस हफ्ते इतना ही. बाकी अगले हफ्ते नई अपडेट के साथ फिर आपके सामने हाजिर होंगे.