28 April, 2023 Photos: Instagram

शादी के बाद इंटीमेट सीन्स नहीं करेगी एक्ट्रेस, बोलीं- शर्म आती है, क्या पति ने रोका?

नीति पर्दे पर नहीं करेंगी रोमांस

28 साल की एक्ट्रेस नीति टेलर की 2020 में शादी हुई थी. शादीशुदा होने के बाद एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स करने से तौबा कर ली है.

ई-टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया है. उन्होंने कहा अब मेरी शादी हो गई है. इसलिए मैं ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स नहीं कर सकती.

वे कहती हैं- मेरी जिंदगी का सिंपल मंत्रा है. अगर मैं कुछ चीज अपने पति को करते हुए नहीं देख सकती, तो उसे मैं भी नहीं करूंगी.

वैसे आपको बता दें शादी से पहले नीति ने पार्थ समथान के साथ शो 'कैसी ये यारियां' में इंटीमेट सीन्स किए थे. लेकिन अब शादी के बाद वो ऐसे शो नहीं करेंगी. 

एक्ट्रेस ने बताया कि वे अपने प्रोफेशनल लाइफ की चीजें पति संग शेयर करती हैं. उन्हें उनके काम और फील्ड से कोई दिक्कत नहीं है. वो उन्हें हर चीज करने की इजाजत देते हैं.

लेकिन नीति ने खुद ही अपने लिए रिजर्वेशंस सेट किए हैं. उन्होंने बताया पर्दे पर हल्का सा रोमांटिक सीन करने में भी उन्हें शर्म आती है. 

नीति ने बताया वे टीवी पर खुश हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंटीमेसी जैसी चीजें अहम बन चुकी हैं. इसलिए वो ओटीटी के पीछे नहीं भाग रहीं.

नीति टेलर यंग जनरेशन के बीच काफी फेमस हैं. अपने चार्मिंग लुक्स और उम्दा एक्टिंग की बदौलत वे कम समय में पॉपुलर हो गईं.

नीति प्यार का बंधन, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है आशिकी, इश्कबाज, प्यार तूने क्या किया जैसे शोज में दिखी हैं.