शादी के चार साल बाद पति से तलाक ले रही एक्ट्रेस? ऐसी है चर्चा, फैन्स हुए परेशान

31 May 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस नीति टेलर फैन्स की फेवरेट हैं. उनकी सादगी और मुस्कान पर लोग फिदा रहते हैं.  

तलाक ले रहीं नीति?

अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. चर्चा है कि नीति की शादीशुदा जिंदगी में अनबन चल रही है.

2020 में एक्ट्रेस सेना अधिकारी परीक्षित बावा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी वक्त डेट किया था.

हाल ही में पता चला कि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने हसबैंड परीक्षित को अनफॉलो कर दिया है.

इसके बाद परीक्षित ने कुछ टाइम के लिये अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था. पर वो फिर से इंस्टाग्राम पर लौट आए हैं, लेकिन उनका अकाउंट प्राइवेट है. इसलिये उनकी कोई पोस्ट नहीं देखी जा सकती है.

यही नहीं, नीति ने अपने नाम से पति का सरनेम बावा भी हटा दिया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने हसबैंड और ससुरालवालों के साथ कुछ तस्वीरें भी डिलीट की हैं. 

ये देखकर नीति के फैन्स थोड़ा टेंशन में आ गये. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो शादी के चार साल बाद उनकी मैरिड लाइफ में दिक्कतें शुरू हो गईं.

इससे पहले एक इंटरव्यू में नीति ने कहा था कि शादी के बाद उनकी लाइफ बदल गई है. वो और परीक्षित अलग-अलग पेशे से हैं, लेकिन फिर भी अपनी शादी को मैनेज करते हैं. 

नीति को 'ये कैसी है यारियां', 'गुलाल', 'प्यार का बंधन' और 'ये है आशिकी' जैसे शोज के लिये जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है. अब तक तलाक पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने नहीं आया है.