13 Aug 2025
PHOTO: Instagram @nititaylor
टेलीविजन की दुनिया में आए दिन किसी ना किसी कपल के सेपरेशन की खबर सामने आती रहती है. इनमें से कुछ सच होती हैं, तो कुछ सिर्फ अफवाह.
PHOTO: Instagram @nititaylor
पिछले कुछ महीनों से नीति टेलर और परीक्षित बावा के तलाक की खबरें भी चर्चा में हैं. अब एक्ट्रेस ने तलाक की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है.
PHOTO: Instagram @nititaylor
नीति और परीक्षित अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. खास मौके पर दोनों ने इंस्टाग्राम पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
PHOTO: Instagram @nititaylor
एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लोग बातें करेंगे, अंदाजा लगाएंगे और मान लें जो चाहें.
PHOTO: Instagram @nititaylor
'लेकिन मैं यहां अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा और खुशहाल समय जी रही हूं.' इस पोस्ट के जरिए उन्होंने तलाक की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है.
PHOTO: Instagram @nititaylor
नीति टेलर ने 2020 में परीक्षित बावा से शादी की थी. कपल की शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. पिछले साल एक्ट्रेस ने अपने नाम से पति का सरनेम हटा दिया था.
PHOTO: Instagram @nititaylor
इसके बाद से दोनों के अलग होने की अफवाह उड़ने लगी, जिस पर रिएक्ट करते हुए नीति ने कहा था कि उन्होंने ऐसा ज्योतिष कारणों से किया था. वो और उनके हसबैंड खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
PHOTO: Instagram @nititaylor