दो शादियां, एक बेटा, जानें कैसी थी 'अनुपमा' एक्टर की जिंदगी 

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'अनुपमा' में धीरज कपूर का किरदार निभाने वाले नितेश पांडे ने 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के निधन की खबर उनके परिवार और फैंस के लिए बड़ा झटका है.

नितेश की हुई थीं दो शादियां

नितेश पांडे ने कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में काम किया है. एक्टर के सभी किरदारों को दर्शकों का खूब प्यार मिला. नितेश अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे. 

1995 में टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नितेश की पहली शादी 1998 में एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर से हुई थी. 

हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और शादी के चार साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.

पहली शादी टूटने के बाद एक्टर को दोबारा प्यार हुआ है और 2003 में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे संग सात फेरे लिए. 

नितेश पांडे का 10 साल का बेटा भी है, जिसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें-वीडियो भी पोस्ट की थीं. 

एक्टर का बेटा उनकी पहली शादी के बाद हुआ या दूसरी शादी, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

नितेश पांडे सोशल मीडिया पर एक्टिव थे, जहां वो अक्सर अपने काम से रिलेटेड पोस्ट शेयर किया करते थे. 

एक ओर जहां एक्टर की एक्स वाइफ अश्विनी कालसेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वहीं दूसरी वाइफ अर्पिता इंटरनेट की दुनिया से दूर हैं. 

नितेश पांडे को उनके बेहतरीन काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा.