3 MAR 2024
Credit: Instagram
आज जश्न की आखिरी रात है. जामनगर में सितारों का मेला लगा हुआ है. हर कोई अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के रंग में सराबोर है.
अक्षय का भी एक वीडियो सामने आया, जहां वो अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस देते दिखे.
अपनी फिल्म के गाने पर नाचते अक्षय ने ऐसा समां बांधा कि मुकेश अंबानी-नीता अंबानी भी अपनी सीट से उठ खड़े हुए.
मुकेश ने उठकर अक्षय को गले लगाया तो वहीं नीता ने उन्हें हाथ मिलाकर शुक्रिया अदा किया.
इसके बाद अक्षय थके हुए स्टेज से आगे बढ़ते दिखे, लेकिन अनंत अंबानी ने उन्हें रोककर गले से लगा लिया. साथ ही राधिका भी मौजूद थीं.
अक्षय का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस भी इसे देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
कमेंट कर यूजर्स कह रहे हैं- उफ्फ क्या धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है. क्या तो एनर्जी दिखाई है.
वहीं कई और ने कहा- इतना एनर्जेटिक डांस सिर्फ अक्षय ही कर सकते थे. यूं ही नहीं इन्हें खिलाड़ी कुमार कहा जाता है.
बता दें, रविवार की रात बॉलीवुड के कई सिंगर्स समेत हॉलीवुड स्टार एकॉन भी परफॉर्म करने वाले हैं.