दामाद संग अंबानी की पार्टी में पहुंचे हेमा-अनिल कपूर, पतियों संग आईं माधुरी-भाग्यश्री

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

अंबानी परिवार में मंगलवार को धूमधाम से गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया गया.

सितारों से सजी अंबानी परिवार की पूजा

इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां गणपति बप्पा के दर्शन और पूजा के लिए 'एंटीलिया' पहुंचे.

अंबानी परिवार की गणपति पूजा में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी पहुंचीं. रेड और येलो साड़ी में वो सुपर गॉर्जियस लगीं. 

हेमा के साथ उनकी बेटी अहाना देओल और उनके पति  वैभव वोहरा भी पूजा में शामिल हुए. पीच कलर के सूट में अहाना बेहद खूबसूरत लगीं.

अनिल कपूर अपनी पत्नी और छोटे दामाद करण बूलानी संग गणपति पूजा में शामिल हुए. वो अपने चार्मिंग लुक से दामाद को टक्कर देते दिखे. 

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित भी अपने पति डॉ. श्रीराम नेने संग गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने अंबानी परिवार की पूजा में शामिल हुईं. 

ग्रीन कलर की साड़ी में माधुरी सुपर स्टनिंग लगीं. उन्होंने मेसी हेयर बन और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

क्रीम कलर के कुर्ता पायजामा और प्रिंटेड नेहरू जैकेट में डॉ. श्रीराम नेने भी काफी जंचे.

एक्ट्रेस भाग्यश्री भी अपने पति हिमालय दासानी संग पूजा में पहुंचीं. बनारसी साड़ी में उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर के साथ टीम अप किया. 

माथे पर बिंदी, कानों में झुमके पहने भाग्यश्री ने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली.

इनके अलावा अंबानी परिवार की गणपति पूजा में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, सलमान खान, अनन्या पांडे, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय समेत कई दिग्गज सितारे नजर आए. 

सोशल मीडिया पर सभी सितारों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आपको किस का लुक सबसे बेहतर लगा?