5 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह/आजतक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी काफी धमाकेदार रही. इस सेरेमनी के लिए दूल्हे के पेरेंट्स मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने स्पेशल वीडियो बनाया.
मुकेश और नीता अंबानी को इस वीडियो में अपने नाती-पोतों कृष्णा, आदियाशक्ति, पृथ्वी और वेद के साथ देखा जा सकता है. सभी एक कार में ट्रैवल कर रहे हैं.
मुकेश अंबानी और नीता के वीडियो में 'चक्के पे चक्का' गाना चल रहा है. इसमें दोनों बच्चों संग मस्ती करते और उनपर प्यार लुटते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में नीता और मुकेश के बीच क्यूट पल भी देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है.
अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी खुशियों भरे पलों से भरी थी. इस सेरेमनी के होस्ट करण जौहर थे. सलमान खान और पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने इसमें परफॉर्म किया.
होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने जबरदस्त आउटफिट पहने थे. अनंत ने असली सोने के धागे से बनी शेरवानी और राधिका ने क्रिस्टल जड़ा लहंगा पहना था.
कपल की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया के सितारों ने चार चांद लागे. अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी.