मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की हाल ही में सगाई हुई है.
रानी लुक में नीता अंबानी ने हंसी खुशी अपनी छोटी बहू का स्वागत किया.
सगाई के मौके पर नीता अंबानी ने पारंपरिक गुजराती लहंगा पहना था, जिसे अबु जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
लेकिन इस लहंगे के साथ नीता ने बेटी ईशा अंबानी की ब्राइडल ज्वेलरी को मैच किया था.
डिजाइनर ने बताया कि नीता का बेज-गोल्ड रंग का घाघरा हाथ से तैयार किया गया था, जो कि काफी कॉम्प्लेक्स काम था.
घाघरे पर जरदोजी चिकनकारी के साथ पटोला रेशम, क्रिस्टल और सीक्विन्स का मुश्किल काम किया गया था.
बर्न्ट ऑरेंज ब्लाउज को सिल्क मैटेरियल से बनाया गया था, उसके हेम पर सीक्विन एम्ब्रॉयड्री की कारीगरी की गई थी.
वहीं दुपट्टे को भी पारंपरिक तरीके से मोती, रेशम और जरदोजी बॉर्डर से तैयार किया गया था.
मानना पड़ेगा, नीता अंबानी का पूरा लुक बेहद शानदार लग रहा था.