होने वाली बहू राधिका संग मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने पहना मोतियों से बुना घाघरा

2 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को आलीशान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कॉकटेल पार्टी के बाद आज जश्न का दूसरा दिन है.

नीता ने पहनी मोतियों वाली साड़ी

गुजरात के जामनगर में हो रहे इस भव्य सेलिब्रेशन में लगातार सितारे शिरकत कर रहे हैं. ऐसे में अंबानी परिवार स्टाइलिश अंदाज में उनका जामनगर में स्वागत कर रहा है.

मेहमानों के स्वागत के लिए नीता अंबानी ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की बेज घाघरा और मोतियों से बुना ब्लाउज पहना था.

मेहमानों के स्वागत के लिए नीता अंबानी ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन किया चिकनकारी बॉर्डर वाला बेज घाघरा और मोतियों से बुना ब्लाउज पहना था.

अपने इस बेहद खूबसूरत आउटफिट के साथ नीता अंबानी ने पर्ल ईयररिंग्स और नेकलेस पहना था. उन्होंने हाथ में पर्ल ब्रेसलेट भी पहना हुआ है.

नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ भी फोटोज क्लिक करवाईं. यहां अनंत को पीच कलर की खूबसूरत शेरवानी पहने देखा गया. उनके साथ पिता मुकेश अंबानी भी थे.

मुकेश अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ भी पोज किया. राधिका को व्हाइट ड्रेस पहने ग्लैमरस लुक में देखा गया. वहीं मुकेश ऑफ व्हाइट लुक में दिखे.

मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी के साथ भी फोटो खिंचवाईं. दोनों के आउटफिट एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. उनकी जोड़ी काफी बढ़िया लग रही थी.