शाहरुख का नीता अंबानी ने किया वेलकम, दी‍पिका ने संवारे अबराम के बाल, Inside Photo

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में ग्रैंड पूजा रखी. अंबानी परिवार की पूजा में शाहरुख खान अपने पूरे परिवार संग पहुंचे. 

शाहरुख का नीता अंबानी ने किया वेलकम

शाहरुख खान का अब गणपति पूजा से इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शाहरुख पार्टी में नीता अंबानी को देखकर सुपर एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने नीता अंबानी को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की. 

इसके बाद शाहरुख ने बेटे अबराम खान, पत्नी गौरी और बेटी सुहाना खान के साथ गणपति की पूजा की.

गणपति का आशीर्वाद लेने के बाद शाहरुख ने बाकी लोगों से मुलाकात की. किंग खान ने रणवीर सिंह को भी गले लगाया.

दीपिका पादुकोण किंग खान के छोटे बेटे अबराम पर प्यार लुटाती दिखीं. भरी महफिल में दीपिका लिटिल अबराम के बाल संवारती दिखीं. 

अंबानी पार्टी में शाहरुख पठानी कुर्ता पायजामा पहनकर पहुंचे. उनके छोटे बेटे अबराम भी पाउडर ब्लू कुर्ते और व्हाइट पायजामे में क्यूट लगे. 

सुहाना खान और गौरी खान ने सूट पहनकर पार्टी में शिरकत की. देसी लुक में दोनों ही कमाल लगीं. 

वैसे पार्टी में आपको कौन सबसे बेहतर लगा?