नीता अंबानी ने पहनी मुगल काल के हीरे की बेशकीमती अंगूठी, आपने देखी?

7 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी हुई. बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे. इंटरनेशनल पॉपस्टार्स तक इसमें शामिल होने विदेश से आए.

बेशकीमती है अंगूठी

पूरी अंबानी फैमिली अपने बेस्ट आउटफिट्स में नजर आई. जो कि काफी खास भी रहे. नीता अंबानी ने अनंत और राधिका के हस्ताक्षर सेरेमनी में एक डायमंड रिंग पहनी थी.

हालांकि, Julia Hackman Chafe के मुताबिक, अंगूठी का नाम 'मिरर ऑफ पैरेडाइज' था. ये 52.58 कैरेट की अंगूठी थी. 

ये Tapered Baguette कट डायमंड से बनी रिंग थी. ये गोलकोंडा रीजन में बनी थी. 

नीता अंबानी की ये अंगूठी साल 2019 में क्रिस्टी ऑक्शन में बिकी थी. ये महाराजा और मुगल काल के ऑक्शन की है.