3 MAR 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स के दूसरे दिन भी जामनगर में मौज-मस्ती का माहौल रहा.
हर कोई फन करता दिखाई दिया. यहां तक कि नीता अंबानी भी फुल एंजॉयमेंट के मूड में दिखीं.
सेकेंड डे दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया. स्टेज पर सिंगर ने आग लगा दी. हर कोई उनकी धुन पर नाचता दिखा.
इस परफॉर्मेंस के दौरान का एक वीडियो सामने आया, जहां नीता अंबानी ने दिलजीत से गुजराती में सवाल जवाब किए.
नीता ने दिलजीत से पूछा- केम छो? (कैसे हो) तमे केयम रहो छो? (तुम कहां रहते हो)?
नीता के गुजरात में पूछे कैसे हो का मतलब तो दिलजीत समझ गए और बोले- मजा मा (मैं ठीक हूं).
लेकिन दूसरे सवाल को वो नहीं समझे. इसके बाद नीता ने उन्हें मतलब बताया तो वो बोले- मैं लोगों के दिलों में रहता हूं.
दिलजीत के इस सवाल पर जहां नीता भी बेहद खुश हुईं वहीं वहां मौजूद सभी गेस्ट ने भी खूब तालियां बजाई और हूटिंग की.
दिलजीत ने बॉलीवुड से लेकर पंजाबी गानों तक, सभी पर अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस दी. स्टेज पर करिश्मा भी उनके साथ डांस करती दिखाई दीं.