3 March 2024
Credit: Credit Name
पिछले तीन दिनों से जामनगर में अनंत और राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है. हर कोई वहां मौजूद है. सोशल मीडिया पर लगातार वीडियोज आ रहे हैं.
इसी बीच नीता अंबानी की स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है. होने वाली बहू राधिका के नाम उन्होंने कई चीजें कहीं. नीता अंबानी ने कहा- जब मैं पहली बार राधिका से मिली तो ही मैं जान गई थी कि अनंत को उनकी सोलमेट मिल गई है.
"मुझे एक और बेटी मिल गई है जो मेरी ही तरह डांस को पसंद करती है और अनंत से प्यार करती है. राधिका, हम तुम्हारा दिल खोलकर परिवार में स्वागत करते हैं."
"आप अंबानी की बेटी हो. आप सिर्फ अनंत की पार्टनर नहीं, बल्कि मांसी, काकी, बेटी, मामी और हम सबके लिए एक लाइट की तरह हो जो जीवन में उजाला करती है."
"अनंत, तुम्हें भगवान ने भेजा है और मेरा दिल बहुत खुश है. तुम घर के सबसे छोटे रहे हो, लेकिन तुम्हारा दिल बहुत प्योर रहा है. तुम्हारे पास जो नॉलेज है वो अद्भुत है."
सिर्फ इतना ही नहीं, अनंत के वंतारा प्रोजेक्ट के बारे में भी नीता अंबानी ने स्पीच में बताया. साथ ही बताया कि कैसे अनंत एनिमल्स को इतना प्यार करने लगे.
बता दें कि नीता की स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी थोड़े भावुक होते दिखे. ईशा, अपनी बेटी आदिया के साथ नजर आईं. वहीं, राधिका के चेहरे पर मुस्कान थी.