बहुओं संग नीता की खास बॉन्डिंग, बेटी ईशा ने लूटी लाइमलाइट, साथ दिखीं अंबानी लेडीज

14 July 2024

Credit: Social Media

राधिका अंबानी और अनंत अंबानी की शादी का जश्न अबतक चल रहा है. 14 जुलाई को अंबानीज के यहां रिसेप्शन पार्टी है. बॉलीवुड-हॉलीवुड सेलेब्स के अलावा इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स भी शामिल होंगे. 

अंबानी लेडीज की दिखी बॉन्डिंग

सोशल मीडिया पर शादी के तमाम वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीता अंबानी की बहुओं के साथ खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है. 

नीता, राधिका और श्लोका पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बेटी ईशा को भी नीता प्यार देती दिख रही हैं. 

अंबानी बहु-बेटियां साथ रहती हैं. ये वीडियो में बखूबी देखा जा सकता है. श्लोका के मासूम चेहरे पर हर किसी की नजरें टिक गईं. 

वहीं, राधिका की स्माइल ने सबका दिल जीता. नीता जिस तरह से बहुओं को प्यार करती नजर आ रही हैं, हर जगह वाहवाही हो रही है. 

ईशा अंबानी की सादगी ने सबको काफी इंप्रेस किया है. अंबानीज ने जो लहंगे, जूलरी और मेकअप किया है, बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. 

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी काफी ग्रैंड हुई है. शादी से पहले दो बार प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ जो कि एक जामनगर में और दूसरा यूरोप में हुआ है.