नीता अंबानी की इस गुजराती साड़ी में बुना बेटे-बहू का नाम, जश्न के आख‍िरी दिन पहनी

7 Mar 2024

Credit: Instagram

नीता अंबानी अपनी खूबसूरती और रॉयल फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.  

नीता अंबानी का रॉयल लुक

बेटे अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में वो अपने हर लुक को लेकर चर्चा में रहीं. बीती रात जामनगर में हुए जश्न में भी उनका शाही अंदाज देखने लायक रहा.

अनंत-राधिका के एक्सटेंडेड प्री-वेडिंग बैश पर उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर लाल रंग की गुजराती साड़ी पहनी थी. साड़ी के किनारे पर अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर को बुना गया है. प्री-वेडिंग कार्ड पर भी कपल का नाम इसी तरह प्रिंट किया गया था. 

पल्लू पर खूबसूरत स्कैलप्ड कढ़ाई वाला बॉर्डर था, जो उनके पहनावे में चार चांद लगा रहा था. साड़ी के साथ उन्होंने एम्ब्रॉयडरी किया हुआ मैचिंग का खूबसूरत ब्लाउज पहना था.

कीमती ज्वलैरी नीता अंबानी के रॉयल लुक का ग्रेस बढ़ाती दिखी. लाल कलर की साड़ी पर उन्होंने महारानी हार, मांग टीका के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, गजरा और रेड बिंदी में नीता अंबानी बिल्कुल महारानी की तरह दिखीं.

छोटे बेटे के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नीता ने सिर्फ अपने शाही लुक, बल्कि अपनी डांस प्रस्तुति से भी सबका दिल जीत लिया.