4 March 2024
Credit: Social Media
लाडले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाने में नीता और मुकेश अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने हर पल को यादगार बना दिया.
जामनगर में 3 दिन तक चले जश्न में पूरा अंबानी परिवार छाया रहा. नीता अंबानी ने भी अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस किया.
जश्न के आखिरी दिन नीता अंबानी हैंडमेड कांचीपुरम साड़ी में नजर आईं. नीता अंबानी की ये साड़ी कई मायनों में खास थी.
साड़ी पर जरदोजी की खूबसूरत कड़ाई हुई थी. इस साड़ी को दक्षिण भारत के स्वदेश के आर्टिस्ट्स ने हैंडलूम तकनीक से तैयार किया था, जो कई पीढ़ियों से अपनी कला को निखार रहे हैं.
साड़ी को मशहूर बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने नीता अंबानी के लिए कस्टमाइज्ड किया था.
नीता अंबानी ने खूबसूरत साड़ी के साथ बेहद कीमती जूलरी को टीम-अप किया. साड़ी संग उन्होंने इतने बड़े पन्ने का हार पहना, जो शायद ही पहले किसी ने देखा होगा.
नीता अंबानी के स्टेटमेंट एमराल्ड नेकपीस में कई सारे बिग साइज डायमंड जड़े हैं. इसके साथ उन्हें मैचिंग स्टड ईयररिंग्स और रिंग भी कैरी की. नीता अंबानी के इस नेकलेस की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर नीता अंबानी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जश्न के आखिरी दिन वो बिल्कुल महारानी लगीं.