सास-ससुर की लाडली बहू राधिका का दिखा स्वैग, अंबानी परिवार संग जश्न में डूबा पूरा बॉलीवुड

2 March 2024

फोटो- सोशल मीडिया

अंबानी परिवार के लाडले बेटे अनंत और राधिका के प्री वेडिंग के जश्न की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जामनगर में बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा हुआ है

नीता-मुकेश ने राधिका को लगाया गले

हर कोई अनंत और राधिका के रिश्ते को सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है. 2 मार्च के जश्न की शुरुआत सुबह साढ़े 10 बजे हुई. वंतारा रेस्क्यू सेंटर के आसपास सभी ने वॉक की. 

इस दौरान का ड्रेस कोड 'जंगल फीवर' रखा गया था. हर कोई जंगल थीम पर बेस्ड आउटफिट पहने नजर आया. राधिका ने ब्लू प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी.

इसके साथ हैट कैरी की थी. वहीं, नीता अंबानी ने ग्रीन शिमरी शर्ट और पैंट्स कैरी की थीं. मुकेश अंबानी सिंपल शर्ट और नेहरू जैकेट में नजर आए. 

पर इस दौरान की खास बात ये थी कि लाडली बहू राधिका, होने वाली सास नीता और ससुर मुकेश अंबानी के गले लगती नजर आईं. सास-ससुर संग जबरदस्त बॉन्डिंग दिखी. 

वहीं, अनंत ने जंगल थीम बेस्ड रेड शर्ट पहनी थी. एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो किसी शख्स संग बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 

फैन्स नीता, मुकेश और राधिका की बॉन्डिंग देख गदगद हो रहे हैं. जामनगर में जश्न जारी है. संगीत नाइट हो रही है. जल्द ही दिलजीत दोसांझ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आएंगे.