4 Mar 2024
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली की लाइफस्टाइल और फैशन गैम हमेशा ऑनपॉइंट रहता है. हाल ही में हुई पार्टी में ये प्रूव भी होता दिखा.
नीता अंबानी से लेकर श्लोका-राधिका और ईशा सभी ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन यहां बात हम उनके वेस्टर्न स्टाइल की करेंगे.
पहले दिन की कॉकटेल पार्टी के लिए नीता अंबानी ने वायलट ऑफ शोल्डर गाउन ग्रेसफुली कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने फ्रेंच स्टाइल बन बनाया था.
वहीं राधिका ने सेलाइन ब्रांड की वेलवेट मिनी ड्रेस पहनी थी. मरून कलर की इस ड्रेस की कीमत 2 लाख 75 हजार बताई जाती है.
राधिका मल्टी कलर फ्रिंज शॉर्ट ड्रेस में भी नजर आई थीं. ये उन्होंने गाला नाइट की आफ्टर पार्टी के लिए पहना था. इसे आशीष गुप्ता ने डिजाइन किया था.
बात करें ईशा अंबानी पिरामल की तो उनका फैशन चॉइस काफी लाजवाब दिखा. ईशा लुई वितों की 2017 कलेक्शन की ब्लैक शियर ड्रेस पहनी दिखीं.
ईशा ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान स्प्रिंग कलेक्शन का मल्टीकलर को-ऑर्ड सेट भी स्टाइल किया था. इसके साथ व्हाइट टॉप मैच की थी.
ईशा ने एनिमल सफारी के लिए एलेक्जेंडर मक्वीन का एम्बेलिश्ड बस्टियर टॉप चूज किया था. इसके साथ उन्होंने ऑलिव कार्गो पैंट्स मैच किए थे.
बड़ी बहू श्लोका की फैशन चॉइस भी किसी से कम नहीं थी. उन्होंने टस्कर ट्रेल्स के लिए ऑस्कर डा लारेंटा ब्रांज की लेस ड्रेस को पैंट्स के साथ मैच किया था
वहीं एनिमल सफारी के लिए मियू मियू ब्रांड का एम्बेलिश्ड चूज किया था. इसके साथ डाईड पैंट्स मैच किए थे.
श्लोका अंबानी ने कॉकटेल नाइट के लिए रेड टॉप और स्लिट स्कर्ट को मैच किया था. वो बेहद गॉर्जियस लग थीं.