3 March 2024
Credit: Social Media
सिनेमा की दुनिया में ये हफ्ता काफी हलचल भरा रहा. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से कई खास फोटोज सामने आए.
बच्चों संग ईशा अंबानी का फोटोशूट हो या फिर रणबीर-आलिया की बेटी राहा संग पार्क में खेलते हुए तस्वीर....आइए आपको दिखाते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से फोटोज चर्चा में रहे.
कॉकटेल पार्टी में नीता अंबानी स्टेज पर राधिका मर्चेंट को गले लागाती दिखीं. नीता और राधिका का बॉन्ड देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कॉकटेल पार्टी में राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत गाउन पहना था. पिंक कलर के एम्बेलिश ऑफ शोल्डर गाउन में राधिका कमाल लग रही थीं. राधिका का लुक हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली के मेट गाला 2022 के लुक से मिलता-जुलता था. इस कस्टम मेड गाउन के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.
पहले दिन कॉकटेल पार्टी में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका ने रेड क्रॉप टॉप पहना, जिसपर रेड रोजेस बने हुए हैं. स्टाइलिश क्रॉप टॉप संग श्लोका ने रेड स्कर्ट टीम अप किया. उनका लुक फैंस को खूब पसंद आया.
ईशा अंबानी ने अपने दोनों बच्चों संग फोटोशूट कराया. ब्लैक गाउन में ईशा सुपर स्टनिंग लगीं. एक तस्वीर में ईशा बेटे का हाथ थामे दिखीं.
एक दूसरी तस्वीर में ईशा अपनी बेटी को गोद में लिए दिखीं. ईशा के बच्चों की मासूमियत पर फैंस दिल हार बैठे.
प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन नीता अंबानी अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट को लाड करते दिखीं. ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में राधिका कमाल लगीं.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन आलिया भट्ट गोल्डन लहंगे में छा गईं. आलिया ने रणबीर संग पोज दिए. दोनों की तस्वीर वायरल है.
दूसरे दिन के सेलिब्रेशन के एक लुक में राधिका मल्टीकलर ड्रेस में नजर आईं. राधिका का पूरा लुक, आउटफिट से लेकर चश्मा और जूते सभी बेहद एक्सपेंसिव थे. उनका ये लुक खूब वायरल हुआ.
जामनगर में आलिया-रणबीर संग खेलते हुए राहा कपूर की क्यूट फोटो वायरल हुई.
बिहार की मनीषा रानी झलक दिखला जा की विनर बन गई हैं. जीत के बाद उन्होंने ट्रॉफी संग कई तस्वीरें शेयर कीं, जो सामने आते ही छा गईं.