11 July 2024
Credit: Yogen Shah
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब बस एक दिन बाकी है. 12 जुलाई को दोनों करीबियों के बीच सात फेरे लेकर जिंदगी का नया सफर शुरू करेंगे.
शादी से पहले अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका के लिए एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा रखी. कल ही मेहंदी सेरेमनी भी सेलिब्रेट की गई, जिसमें कई बड़े स्टार्स शिरकत करते दिखे.
इस दौरान नीता अंबानी ने वहां मौजूद पैप्स से उनका हालचाल लिया. उन्होंने जय श्री कृष्ण कहकर पैप्स बातचीत करना शुरू किया.
नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर सभी पैप्स का वेलकम किया. इसके बाद उनसे कहा कि घर में अभी पूजा हुई है. मैं आपके लिए प्रसाद भिजवाती हूं. प्रसाद लेकर जाइएगा.
नीता अंबानी ने बारिश में फोटो खींच रहे फोटोग्राफर्स को शुक्रिया भी कहा. उनका ये बड़प्पन देखकर ना सिर्फ पैपराजी, बल्कि सभी फैन्स का भी दिल खुश हो गया है.
फैन्स का कहना है कि बेटे की शादी के फंक्शन में बिजी होने के बावजूद नीता अंबानी जिस तरह पर्सनली पैपराजी का हालचाल लेने पहुंचीं, वो काबिल-ए-तारीफ है.
नीता अंबानी की विनम्रता और बड़प्पन बताता है कि वो दुनिया की सबसे सक्सेफुल बिजनेसवुमेन क्यों हैं.