6 July 2024
Credit: Nita Ambani
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख नजदीक है. 5 जुलाई को दोनों के लिए संगीत नाइट रखी गई, जिसमें सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स शामिल हुए.
नीता अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो इमोशनल स्पीच देती नजर आ रही हैं. ये स्पीच उन्होंने क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए दी.
नीता आखिर में इमोशनल होती भी दिखीं. रोहित के गले लगाकर वो भावुक हो गईं. अपने आंसू नहीं रोक पाईं. नीता ने स्पीच में कहा- सिर्फ हमे ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गर्व का अहसास इन्होंने दिलवाया है.
"इन्होंने हर किसी के दिल को जीता है और प्राइड से छाती चौड़ी की है. और इनके वजह से सेलिब्रेशन रुकना नहीं चाहिए. मेरे लिए भी ये बहुत बड़ी और ओवरवेल्मिंग फीलिंग है."
"मेरे सात आज रात मेरी मुंबई इंडियन फैमिली है और इन्हें मैं सेलिब्रेट करना चाहती हूं. आज रात जश्न का दिन है. आज अनंत और राधिका के अलावा हम लोग इंडिया को भी सेलिब्रेट करेंगे."
"प्राइड के साथ मैं स्टेज पर विनिंग कप्तान रोहित शर्मा का स्वागत करना चाहती हूं." रोहित भावुक होते हैं और स्टेज पर जाते हैं. सबसे पहले उन्हें आकाश गले लगाते हैं.
इसके बाद नीता, रोहित को गले लगाती हैं और इमोशनल होती हैं. बैकग्राउंड में 'लहरा दो' सॉन्ग प्ले हो रहा है. नीता की इस स्पीच ने हर हिन्दुस्तानी का दिल जीत लिया है.