Video: संगीत नाइट के लि‍ए नीता अंबानी हुई तैयार, खुद मनीष मल्होत्रा ने ड्रेप किया दु‍पट्टा

5 MAR 2024

Credit: Instagram

छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नीता अंबानी का हर एक स्टाइल लाजवाब लगा. 

नीता ने किया शाइन

संगीत नाइट के लिए उन्होंने लहंगा पहना था. गोल्डन-सिल्वर और पीच मिक्स शेड वाले इस शिमरी लहंगे में नीता अंबानी का लुक बेहद गॉर्जियस लगा. 

नीता के हेयर ड्रेसर अमित ठाकुर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जहां वो फंक्शन के लिए रेडी होती दिखीं. 

नीता ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा पहना है. वीडियो में डिजाइनर खुद नीता को तैयार करते दिखे.

नीता ने क्रिस्टल ड्रॉप हेवी नेकपीस से लुक को कम्प्लीट किया. साथ ही मांगटीका, ईयररिंग्स और मैचिंग बैंगल्स मैच किए थे. 

नीता वीडियो में बेटी ईशा अंबानी पिरामल संग डांस करती दिख रही हैं. उनका अंदाज देखते ही बनता है. 

तीन दिन तक चले इस फेस्टिविटी के दौरान नीता अंबानी का अलग अलग लुक देखने को मिला, जो कि बेहद ही एलिगेंट था. 

नीता अंबानी ने साड़ी से लेकर ऑफ शोल्डर ड्रेस तक को बेहद ग्रेसफुली कैरी किया. उन्होंने अपने स्टाइल से अपनी अलग छाप छोड़ी. 

नीता ने बेटे के प्री-वेडिंग सेरेमनी पर अलग परफॉर्मेंस भी दी. इसके वीडियोज खूब वायरल हुए.