01 Apr, 2023 PC - Yogen Shah

नीता अंबानी की 'रघुपति राघव' पर डांस परफॉर्मेंस, फैंस हुए इंप्रेस, रेड लहंगे में लगीं ब्यूटीफुल

नीता अंबानी की धमाकेदार परफॉर्मेंस

31 मार्च को मुंबई में 'नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र' (NMACC) का ग्रैंड लॉन्च हुआ. इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की. 


NMACC लॉन्च इवेंट में नीता अंबानी ने 'रघुपति राघव राजा राम' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस भी दी. नीता अंबानी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि नीता अंबानी रेड एंड गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरती के साथ क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. 

परफॉर्मेंस के दौरान नीता अंबानी के चेहरे के एक्सप्रेशन्स उनकी डांस की कला को बखूबी बयां कर रहे हैं. वीडियो देखकर महसूस कर सकते हैं कि नीता अंबानी को डांस से कितना लगाव है. 

कल्चरल आर्ट सेंटर की ओपनिंग के दौरान नीता अंबानी की परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया है.

NMACC लॉन्च पर नीता अंबानी ने ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत और क्लासी लगीं. बनारसी साड़ी पर गोल्डन कलर का थ्रेडवर्क किया हुआ था. 

ब्लू रंग की साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग झुमके और चूड़ियां पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. 

नीता अंबानी का एथनिक लुक हो या डांस परफॉर्मेंस, वो जो भी करती हैं सबकुछ एकदम परफेक्ट होता है.