जामनगर में नीता अंबानी ने किया भरतनाट्यम, मां अंबे से अनंत-राधिका के लिए मांगा आशीर्वाद

4 MARCH 2024

Credit: Instagram

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत का तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन धमाकेदार रहा. बॉलीवुड समेत विदेशी सितारों ने पार्टी को शानदार बनाया.

नीता अंबानी का डांस

अनंत-राधिका के सेलिब्रेशन को खास बनाने में किसी ने कसर नहीं छोड़ी. मां नीता अंबानी ने (विश्वम्भरी स्तुति) मां अंबे को समर्पित एक खास परफॉर्मेंस दी.

नीता ने बेटे और बहू के लिए मां अंबे का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने अपने इस डांस एक्ट को नातिन वेदा और आदिया समेत सभी यंग लड़कियों को डेडिकेट किया.

नीता मां अम्बे की इस विश्वम्भरी स्तुति को बचपन से हर नवरात्रि के मौके पर जरूर सुनती हैं. उनके भरतनाट्यम एक्ट की जमकर तारीफ हो रही है.

उनके एक्सप्रेशन, पोस्चर सबकुछ ऑनपॉइंट था. नीता अंबानी का डांस, संगीत और आर्ट एंड कल्चर में कितना इंटरेस्ट है, ये बात किसी से छिपी नहीं है.

बेटे के प्री- वेडिंग फंक्शन को यादगार बनाने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी. फैंस ने उनके एक्ट को ग्रेसफुल, ब्यूटीफुल, टैलेंटेड बताया है.

प्री-वेडिंग फंक्शन में नीता ने पति मुकेश अंबानी संग भी डांस किया था. दोनों की स्टेज पर केमिस्ट्री दमदार लगी थी.

जामनगर में 3 दिनों का इवेंट खत्म हो चुका है. कई सेलेब्स बीती रात ही अपने घर लौट गए थे. कुछ सेलेब्स आज सुबह मुंबई पहुंचे हैं.