बेडौल शरीर से परेशान मशहूर एक्टर, 50 दिन में बनाई बॉडी, बदला लुक देख चकराए यूजर्स

17 July 2025

Credit: Instagram @nishantsinghm_official

TV के मशहूर एक्टर और रियलिटी स्टार रह चुके निशांत सिंह मलकानी ने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है. 

निशांत का ट्रांसफॉर्मेशन

Credit: Instagram @nishantsinghm_official

निशांत ने फैन्स को ये भी बताया है कि वो खराब लाइफस्टाइल के चलते जंक फूड खाने लगे थे. जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया था. 

Credit: Instagram @nishantsinghm_official

पर फिर जब उनके हाथ एक फिल्म लगी, जिसके लिए उन्हें वजन कम करना था तो 50 दिनों में उन्होंने खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया.

Credit: Instagram @nishantsinghm_official

निशांत ने कैप्शन में लिखा- 50 दिन, अगर जिद्द है तो बहुत है. 50 दिन मुझे ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मिले थे. वो भी एक फिल्म के लिए.

Credit: Instagram @nishantsinghm_official

और मैं अपनी लाइफ के सबसे खराब फेज में था. इस दौरान मेरी बॉडी की भी शेप खराब हुई. फिर मैंने जिद्द पकड़ी और कर दिखाया.

Credit: Instagram @nishantsinghm_official

मिशन सक्सेसफुल हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि निशांत का पेट निकला हुआ है. उनका शरीर काफी बेडौल नजर आ रहा है.

Credit: Instagram @nishantsinghm_official

पर फिर 50 दिन जिम करके, डायट फॉलो करके और एक्सरसाइज-प्रोटीन से उन्होंने अपनी बॉडी पर काम किया. वो शेप में आई. 

Credit: Instagram @nishantsinghm_official