14 APR
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का बीते दिनों अपने बेटे संग एक वीडियो सामने आया था. मुंबई में हुए इवेंट को मां-बेटे ने अटेंड किया था.
वहां पैप्स को पोज देते हुए उनका बेटा कविश मां को प्यार करने लगता है. उन्हें Kiss करने लगता है. वीडियो देख यूजर्स ने उनके 7 साल के बेटे को खूब ट्रोल किया था.
अब एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. इंस्टैंट बॉलीवुड संग बातचीत में निशा कहती हैं- मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगी.
बस ये कहना है कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को, जो मां-बेटे के रिलेशनशिप को इस नजरिए से देखते हैं. खोट उनके मन में हैं. इस पर क्या ही कह सकते हैं.
निशा ने इससे ज्यादा इस टॉपिक पर बात करने से मना किया. उनका कहना है वो इस मुद्दे को और ज्यादा एंटरटेन नहीं करना चाहेंगी.
निशा रावल बेटे की अकेले परवरिश कर रही हैं. वो कविश के काफी करीब हैं 2012 में उन्होंने एक्टर करण मेहरा संग शादी की थी.
निशा और करण के बेटे कविश का 2017 में जन्म हुआ था. एक्ट्रेस ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था.
2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. उन्होंने कहा था तलाक के बाद कई दोस्तों ने उनसे किनारा कर लिया था. तमाम आलोचनाओं को दर किनार कर निशा बस अपने बेटे पर फोकस कर रही हैं.