भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार आम्रपाली दुबे आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने भी आम्रपाली के जन्मदिन पर एक स्पेशल वीडियो शेयर की है. वीडियो में निरहुआ-आम्रपाली की कई खूबसूरत और यादगार तस्वीरें दिखाई दीं.
तस्वीरों का वीडियो बनाते हुए निरहुआ ने गाना लगाया है, मैं जिस दिन भूला दूं तेरा प्यार दिल से...
आम्रपाली को जन्मदिन विश करते हुए निरहुआ कैप्शन लिखते हैं, हैप्पी बर्थडे सपना के रानी. निरहुआ को शुक्रिया अदा करते हुए कमेंट में आम्रपाली लिखती हैं, थैंक्यू यू सो मच सपना के राजा.
निरहुआ का पोस्ट और आम्रपाली का कमेंट देखने के बाद एक बार फिर इनके अफेयर की चर्चा होने लगी है.
ये पहला मौका नहीं है जब निरहुआ ने आम्रपाली को लेकर प्यार जताया है. द कपिल शर्मा शो में भी उन्होंने आम्रपाली के लिए गाना गाकर अपनी फीलिंग्स बयां की थी.
निरहुआ शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी का नाम मंशा देवी है, जिससे उनके तीन बच्चे हैं.
शादीशुदा होने के बावजूद आम्रपाली के लिए निरहुआ की पोस्ट उनके रिश्ते का सच बताती है.
आम्रपाली और निरहुआ हमेशा ही एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते आए हैं. पर इनकी पोस्ट देख कर यही कहेंगे, ये लाख छुपाएं प्यार मगर...