आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा

25 AUG 2025

Photo: Instagram @aamrapali1101

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली के अफेयर की खूब चर्चा होती है. हालांकि दोनों एक दूसरे को दोस्त बताते हैं. 

निरहुआ-आम्रपाली का सच

Photo: Instagram @aamrapali1101

माना जाता है कि निरहुआ और आम्रपाली सीक्रेट वेडिंग कर चुके हैं. इसका खुलासा वो गलती से एक बार कर भी बैठे थे. इसके बाद हंगामा मच गया था. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

पिछले साल निरहुआ ने जगदगुरू रामभद्रचार्या से बातचीत में खुद कुबूल किया था कि आम्रपाली उनकी अर्धांगिनी हैं. दोनों साथ में उनसे मिलने पहुंचे थे. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

इस खबर ने हर किसी को शॉक में डाल दिया था. क्योंकि निरहुआ शादीशुदा हैं, उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है. बावजूद इसके उन्होंने आम्रपाली से गुपचुप शादी रचा ली. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

हालांकि इसके बाद एक इंटरव्यू में जब निरहुआ से कंफर्म करने की कोशिश की गई कि जगदगुरू रामभद्रचार्या से उन्होंने जो कहा क्या वो सच था? तो वो आनाकानी करने लगे. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

निरहुआ ने कहा था कि हमारी अक्सर चर्चा होती है, रामभद्राचार्या ने अचानक पूछा बहन है? हमने कहा नहीं हर फिल्म में बीवी बनती है, अर्धांगिनी है. बस इसका तूल बन गया. 

Photo: Instagram @aamrapali1101

वैसे निरहुआ और आम्रपाली अक्सर कई मौकों पर अपना अफेक्शन शो करते दिखे हैं. एक्टर आम्रपाली को अपनी ड्रीमगर्ल तक बताते हैं.  

Photo: Instagram @aamrapali1101

बता दें, निरहुआ और आम्रपाली ने निरहुआ हिंदुस्तानी, राजा बाबू, समेत एकसाथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस उनके लिए चुनाव प्रचार भी कर चुकी हैं.

Photo: Instagram @aamrapali1101