भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर ऑनस्क्रीन कपल निरहुआ और आम्रपाली दुबे जब भी साथ आते हैं धमाल करते हैं.
निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस
एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके दोनों स्टार्स को अब एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में साथ देखा गया.
वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली पार्क में बैठे रोमांस कर रहे हैं. एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले और आंखों में खोए उन्हें देखा जा सकता है.
जिस गाने के वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ ने रोमांस किया है उसका नाम 'पलकन की छांव में' है.
वीडियो शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे ने कैप्शन लिखा, 'तनिका सा चाही जगह, पिया तोहरा पांव में.'
दोनों की जोड़ी को देख फैंस खुश हो गए हैं. उनकी केमिस्ट्री की तारीफें हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कितनी सुंदर जोड़ी है.'
कई ने उनकी जोड़ी को सुपरहिट भी बताया है. वैसे बता दें कि 'पलकन की छांव में' गाना निरहुआ और आम्रपाली की नई फिल्म 'माई' का है.
इस फिल्म को डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने बनाया है. इसे फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
आपको निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी कैसी लगती है?