'फौजी की बेटी हूं', चिल्लाई एक्ट्रेस, जब कॉलेज के बाहर लड़कों ने छेड़ा, बोली- पीछे मारकर...

18 MAY 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलुवालिया ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले कानून की पढ़ाई की है. 

निम्रत ने सिखाया सबक

निम्रत भले ही फौजी की बेटी हैं लेकिन उन्हे भी अपने कॉलेज टाइम में इव-टीजर्स का सामना करना पड़ा है. अंधेरी गलियों का फायदा उठाकर लड़के अक्सर छेड़ कर चले जाते थे.

हॉटरफ्लाई से निम्रत बोलीं- जहां हमारा कॉलेज था, वो एक गांव था- कुम्बड़ा. वहां लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले इतने हैं आप सोच भी नहीं सकते.

पीछे हाथ लगा देना या मारकर चले जाना, गंदे-भद्दे कमेंट करना, ये सब हमारे लिए बहुत कॉमन था. अक्सर होता था.

लेकिन मुझे लगता है तब हमारे अंदर वो सेंस थी कि बिना लड़े भी उस तरह की हरकतों को हैंडल किया, बचाव करने की कोशिश की. 

निम्रत ने आगे याद करते हुए कहा कि एक बार मैं और मेरी दोस्त स्टेशनरी की दुकान पर गए थे, प्रोजेक्ट की प्रिंटिंग कराने के लिए. 

तब शायद 7:30-8 बज रहे होंगे. वही हमेशा का हुआ दो बाइक और चार लड़के, उन्होंने छेड़ना शुरू कर दिया. 

एक को तो मैंने पत्थर उठाकर धमका दिया कि आ चल थाने चल अभी, फौजी की बेटी हूं मैं, तेरेको अभी पकड़वा दूंगी. हम ऐसी चीजें करते थे. 

निम्रत आगे बोलीं- या फिर अपने मेल फ्रेंड्स को कॉल कर देते थे. वो तुरंत आ जाते थे, हम लोग रहते भी आसपास ही थे. हम इस तरह की चीजें करके खुद को बचाते थे.