एक साल में कई बदलाव से गुजरीं 'छोटी सरदारनी', स्क्रीन पर कर रही वापसी, बोलीं- अंदरूनी...

18 May 2024

क्रेडिट- निम्रित कौर अहलूवालिया

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में इस बार कई एक्टर्स का दमखम दिखेगा. इनमें से एक निम्रित कौर अहलूवालिया भी हैं. 

निम्रित ने झेली ट्रोलिंग

एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में ये नजर आने वाली थीं, लेकिन फिर बाद में डिप्रेशन और घबराहट के चलते निम्रित ने इससे किनारा कर लिया था.

निम्रित का कहना था कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अजीब महसूस हुआ. लगा कि वो ये सब कैसे करेंगी, इसलिए उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को चुना. 

अब क्योंकि रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' काफी मुश्किल होने वाला है. इसके बावजूद निम्रित इसे फेस करने के लिए तैयार हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में निम्रित ने कहा कि पिछले एक साल में मैं काफी बदलाव से गुजरी हूं. बाहरी नहीं, बल्कि अंदरूनी. मैं बेहतर महसूस करती हूं. 

"लोगों ने मुझे बॉडी शेम करने के साथ कई बार ट्रोल भी किया. मुझे उन चीजों ने बहुत अफेक्ट किया, लेकिन मैं अब बेहतर हूं. रिकवर हो चुकी हूं."

बता दें कि निम्रित कौर आखिरी बार 'बिग बॉस 16' में दिखी थीं. इसके बाद उन्होंने स्क्रीन से दूरी बनाई. अब फिर से ये स्क्रीन पर दिखने के लिए तैयार हैं.