शादीशुदा एक्टर से जुड़ा नाम, पीछे पड़े ट्रोल्स, एक्ट्रेस बोली- लोगों पर तरस आता है

31 July 2025

Photo: Instagram @nimratofficial

एक्ट्रेस निमृत कौर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बड़े सेलेब के साथ जुड़ा था. वो सेलेब शादीशुदा है और एक बेटी के पिता भी हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था निमृत और वो डेट कर रहे हैं.

निमृत का फूटा गुस्सा

Photo: Instagram @nimratofficial

इस दौरान निमृत जमकर ट्रोल भी हुई थीं. लोगों ने एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सारी बातें लिखी थीं. इस बात को एक साल बीत चुका है. 

Photo: Instagram @nimratofficial

एक साल बाद निमृत ने पर्सनल लाइफ पर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा- सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. 

Photo: Instagram @nimratofficial

फिर चाहे कोई पुख्ता वजह हो या न हो. मैं बहुत क्लियर हूं कि लाइफ में मेरा फोकस किस चीज पर होना चाहिए. मैं मुंबई, सोशल मीडिया के लिए नहीं आई थी. 

Photo: Instagram @nimratofficial

जब आई थी, तब सोशल मीडिया था भी नहीं. हमारे पास स्मार्टफोन्स भी नहीं थे. मेरा गोल है खुद के काम को बेहतर करना, न कि फालतू की बातों पर ध्यान देना. 

Photo: Instagram @nimratofficial

मुझे उन लोगों की परवरिश पर सॉरी फील होता है जो लोग दूसरे की लाइफ के बारे में फालतू की चीजें लिखते हैं. वो अपना समय और लाइफ दोनों बर्बाद कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @nimratofficial

मुझे उनके लिए बुरा फील होता है. अगर कोई राह चलता कुछ कह देगा तो क्या आपको बुरा लगेगा? नहीं, बल्कि आप सोचोगे कि बेचारा दुख-दर्द में होगा तभी ऐसा बोल रहा है. 

Photo: Instagram @nimratofficial