VS 5 1

अभ‍िषेक बच्चन संग निमरत के ल‍िंकअप की चर्चा, एक्ट्रेस बोलीं- कोई रोक नहीं सकता...

AT SVG latest 1

28 OCT

Credit: Instagram

nimrat kaur 6

बीते कई दिनों से अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने फिल्म दसवीं में साथ काम किया था.

निमरत ने तोड़ी चुप्पी

instagram aishwaryaraibachchan arb 437949837 453687923707172 8553564899055380549 n

दावा है निमरत संग अफेयर की वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या राय में दूरियां आईं. हालांकि तीनों में से किसी ने इन अटकलों पर रिएक्ट नहीं किया है.

nimrat kaur 9

अभिषेक संग अफेयर की खबरों पर पहली बार निमरत का रिएक्शन आया है. उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा. लेकिन अपना ओपिनियन जरूर शेयर किया.

nimrat kaur 14

IANS को दिए हालिया इंटरव्यू में निमरत ने प्राइवेट लाइफ को लेकर अपने स्टैंड को पब्लिकली रखा. बताया गॉसिप संग वो कैसे डील करती हैं.

nimrat 8

एक्ट्रेस ने कहा- मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग वो कहेंगे जो वो कहना चाहते हैं. ऐसी अफवाहों को कोई रोक नहीं सकता. मैं अपने काम पर फोकस करना पसंद करती हूं.

nimrat 1

निमरत ने ये भी बताया कि वो प्राइवेसी को प्राथमिकता देती हैं. बेबुनियाद अफवाहों से ऊपर उठकर रहना पसंद करती हैं.

nimrat kaur 3

अब निमरत ने खुलकर तो किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनके इस स्टैंड से समझ आया कि वो पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी ही साधेंगी.

aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 18

बात करें अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तो, कपल काफी वक्त से साथ नहीं दिखा है. एक्ट्रेस को बेटी आराध्या संग ही स्पॉट किया जाता है.

aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 5

अनंत अंबानी की शादी में भी ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग पहुंची थीं. बेटी संग उन्होंने एंट्री ली. दूसरी तरफ पूरा बच्चन परिवार साथ दिखा था.

instagram aishwaryaraibachchan arb 43984486 1927176134027345 4818948065982841679 n

वर्कफ्रंट पर ऐश्वर्या मूवी पोन्नियन सेल्वन 2 में आखिरी बार दिखीं. अभिषेक की हाउसफुल 5, बी हैप्पी, आई वॉन्ट टू टॉक पाइपलाइन में हैं.