31 JAN 2024
Credit: Instagram
निमकी मुखिया फेम भूमिका गुरुंग ने धूमधाम से पति का बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने रोमांटिक पोस्ट लिखी है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति संग लिपलॉक करते हुए फोटो शेयर की है. दोनों की केमिस्ट्री धमाकेदार दिखती है.
कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा हुआ दिखा. उनके रोमांस को देख फैंस का कहना है दोनों को किसी की नजर ना लगे.
इस रोमांटिक फोटो के साथ एक्ट्रेस ने पति के लिए स्पेशल बातें भी लिखी हैं. जो बताता है दोनों में कितना प्यार है.
भूमिका ने पति के लिए ढेर सारी खुशियां, सक्सेस मांगी. वो लिखती हैं- आपने मेरी जिंदगी को और बेहतर बनाया है.
तुम्हारे साथ बीता पिछला एक साथ वाइल्ड और क्रेजी था. उम्मीद है आगे के साल भी ऐसे ही बीतें. हैप्पी बर्थडे लव.
भूमिका और उनके पति शेखर मल्होत्रा सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखते हैं.
दोनों की शादी 2022 में हुई थी. भूमिका टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो निमकी मुखिया से फेम मिला.
वो हरा सिंदूर, मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 जैसे शोज में दिखी हैं. भूमिका ने सीरीज चिंगारी में भी काम किया है.