कुर्बानी का दर्द सह नहीं पाई एक्ट्रेस, ईद पर छोड़ा नॉन वेज खाना, बॉयफ्रेंड से बयां कर खूब रोई

28 JULY 2025

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की तंबोली हाल ही में वीगन बनी हैं. वो मांसाहरार तो क्या डेयरी प्रोडक्ट्स तक खाना छोड़ी चुकी हैं. इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं. 

वीगन बनीं निक्की

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की ने बताया कि भले बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल मुस्लिम धर्म से हैं, और वो नॉन-वेज खाते हैं. लेकिन मुझे जानवरों से बेहद प्यार है. मैं ईद पर उनकी कुर्बानी देख नहीं पाई.

Photo: Instagram @nikki_tamboli

फिल्मीज्ञान से निक्की बोलीं- हां, ईद के दिन मैं वीगन बन गई. दरअसल, मेरे प्लान में ये था कि मुझे वीगन बनना है पर ये तय नहीं था कि कब बनना है. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

तो ईद के दिन क्या हुआ कि मैं इंस्टा रील्स देख रही थी, जो सजेशन में आते हैं. अब मुझे एनिमल्स बेहद पसंद हैं. तो मैंने देखा कि धर्म के नाम पर जो लोग कुर्बानी वो दे रहे हैं...

Photo: Instagram @nikki_tamboli

ठीक है, आपके कल्चर में वो होता है. मैं उसके खिलाफ नहीं हूं. लेकिन कल्चर के नाम पर आप वो कंटेंट सोशल मीडिया पर परोस रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की आगे बोलीं- सोशल मीडिया पर आप इसे ग्लोरिफाई नहीं कर सकते. ऐसी चीजें देखकर आपका इमोशनली ब्रेकडाउन हो जाता है. आप कई बार सह नहीं पाते हो. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

तो आपका धर्म क्या कहता है करने को, इसे जज करने वाली मैं कोई नहीं होती लेकिन ऐसी चीजें अगर मैं सोशल मीडिया पर देखूंगी, तो मुझसे सहा नहीं जाएगा. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

आप काटते समय रील डालते हो. वो जानवर मर रहा है, दर्द में है और आप दुखभरा गाना डालकर रील बना रहे हो. उन वीडियोज ने मुझे बहुत डिस्टर्ब किया. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की ने कहा- मैं बहुत ट्रॉमा में आ गई थी वो चीजें देखकर, मैं बहुत रोई थी. अरबाज जानते हैं, ये घर गए हुए थे मैंने इन्हें फोन किया और सबकुछ बताया. उस दिन मेरी मां तक रो रही थी. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई उस दर्द को. मैं भी खाया करती थी, पर देखा नहीं था कभी कटते हुए. मैंने रियलाइज किया कि मेरी भूख के लिए मारा जा रहा है तो नहीं चाहिए. मैंने छोड़ दिया. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli