ग्लैमरस लुक फिर भी हुईं ट्रोल, निक्की तंबोली ने कराई प्लास्टिक सर्जरी?
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली की ग्लैमरस अदाओं ने कहर बरपाया हुआ है.
निक्की ने रेड सीक्वेन आउटफिट में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में निक्की की टोन्ड फिगर और फ्लैट बैली फ्लॉन्ट हो रही है.
निक्की ने अपना पहले से काफी वजन घटा लिया है. वे बेहद स्लिम लग रही हैं.
निक्की का लुक है तो किलर. मगर कईयों को ये लुक रास नहीं आया.
निक्की को उनकी स्लिम फिगर के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
यूजर्स का मानना है कि निक्की तंबोली ने प्लास्टिक सर्जरी करा ली है. तभी उनका लुक बदल गया है.
दूसरे ने लिखा- कितनी सर्जरी कराएगी निक्की. प्लास्टिक को एक भी फिल्म नहीं मिली अभी तक.